
अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
रायगढ़। जिले में बीते माह अगस्त में तहसील पुसौर, बरमकेला एवं सारंगढ़ क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई और इससे संबंधित क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुंचा है। कलेक्टर भीम सिंह ने बाढ़ पीडि़त परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु दानदाआतों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, चेम्बर ऑफ कामर्स, चेम्बर आफ इंडस्ट्रीज, उद्योगों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले राशन सामग्री एवं अन्य सामग्रियों के रायगढ़ के पंजरी प्लाट स्थित ऑडिटोरियम को भण्डारण एवं वितरण हेतु निर्धारित किया है।
कलेक्टर सिंह ने राशन एवं अन्य सामग्रियों के प्राप्त होने पर उसे भण्डारण एवं वितरण सुनिश्चित करने हेतु संयुक्त कलेक्टर सुमित अग्रवाल मोबा.नं.99079-86830 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही इनके सहयोग के लिये टी.के.जाटवर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मोबा.नं. 94252-62447, 7697278520, जे.एल.जांगड़े जिला अल्प बचत अधिकारी मोबा.नं. 94241-90082, जितेन्द्र गुप्ता प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मोबा.नं.9406070188 एवं आर.के.तिग्गा कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम रायगढ़ मोबा.नं.9755698921 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
ऑडिटोरियम में बनाये गये भण्डारण एवं वितरण स्थल में छात्रावास अधीक्षक अंकित नामदेव एवं आसिफ खान, स्वच्छता निरीक्षक राजू पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता समारू सिदार एवं किरण मेहर की ड्यूटी लगाई गई है।



