केलो कपूत शिव राजपूत की चिट्ठी केलो के नाम… ✍️

केलो कपूत शिव राजपूत की चिट्ठी केलो के नाम✍️

“एस.पी. संतोष कुमार सिंह को शब्दपुष्प अर्पित”
केलो आई मैं इतना बड़ा आदमी तो नहीं हूं कि मेरी की गयी टिप्पणी सुर्खियां बटोर लेगी और ना ही इतना सक्षम हूं कि रायगढ़ एस.पी. संतोष कुमार सिंह का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम करवा सकूं।
फिर भी मैं शिव राजपूत उर्फ (केलो कपूत) एस.पी. साहब को साधुवाद के कुछ शब्दपुष्प अर्पित करता हूं। वैसे उनसे मेरी कोई जान-पहचान नहीं है और ना मुलाकात हुई है, कभी मिलेंगे तो सच्ची-मुच्ची का फूल भेंट करूंगा। वहीं आलोचना करने के लिये क्षमा भी मांग लूंगा, केलो आई तेरेको याद होगा मैंने लिखा था बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटना, मास्क बांटना जैसे राजस्व विभाग के काम पुलिस करेगी, तो पुलिस का काम कौन करेगा….
संतोष है तों सम्भव हैं…. खाखी ने फिर मनवाया अपना लोहा, अपहरण के आरोपित गिरफ्तार…
बहरहाल एस.पी. साहब आपने रायगढ़ के जनमानस में पुलिस के प्रति आदर-सम्मान और विश्वास पैदा कर दिया है। एस.पी. साहब आपकी जनसेवा गिनीज बुक में दर्ज हो गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आपकी वजह से रायगढ़ पुलिस के लिए मेज थपथपा कर शाबाशी दी गयी है…ऐसे में मेरे चंद लफ्जों की भला क्या औकात है।

केलो मैय्या को लिखे इस खत को ही रायगढ़ जिले वासियों की ओर से वंदन-अभिनंदन मान लेना।



