
श्रद्धा,भक्ति और सद्गुणों की बहती धारा में गोता लगाएंगे क्षेत्रवासी
खरसिया। धर्म और आस्था की पवित्र सरिता एक बार फिर सोंडका गांव की पावन धरा पर प्रवाहित होने जा रही है। चित्रोत्पला गंगा के तटवर्ती ग्राम साराडीह डभरा निवासी परम श्रद्धालु एवं सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित मनोज तिवारी जी के श्रीमुख से,

आगामी 28 अप्रैल से 5 मई 2025 तक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

यह पुण्य आयोजन स्वर्गीय श्रीमती गुलापी देवी डनसेना एवं स्वर्गीय भरतलाल डनसेना की पुण्य स्मृति को समर्पित है, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में देवकुमार डनसेना, श्रीमती आशा डनसेना, तथा छत्रविजय एवं श्रीमती लीना डनसेना परिवार सेवा देने जा रहे हैं।

भक्ति की यात्रा होगी कलश यात्रा से प्रारंभ कथा का शुभारंभ 28 अप्रैल को सोमवार के दिन शाम 03 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें आस-पास ग्राम की श्रद्धालु द्वारा भक्तिपूर्ण वातावरण में कलश यात्रा किया जाएगा।
कथा का दिव्य क्रम
29 अप्रैल: कथा महात्म्य
30 अप्रैल: राजा परीक्षित जन्म
01 मई: ध्रुव एवं प्रह्लाद चरित्र
02 मई: वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्म
03 मई: बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा
04 मई: रूक्मिणी विवाह
05 मई: सुदामा चरित्र, शुकदेव विदाई एवं कथा विश्राम
06 मई: हवन,पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा एवं विसर्जन

सांसारिक मोह से मुक्ति की ओर ले जाएगी यह कथा पंडित मनोज तिवारी जी ने कहां कि श्रीमद्भागवत कथा मात्र धार्मिक अनुष्ठान नहीं, यह जीवन को सच्चे अर्थों में जीने की प्रेरणा देती है। यह कथा आत्मा को शुद्ध करती है,मोह और भ्रम से मुक्त कर ईश्वर की ओर ले जाती है।

ग्रामवासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल गांव सोंडका में इस आयोजन को लेकर भक्तजनों में गहरी श्रद्धा और उल्लास का वातावरण है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

एक आत्मिक आमंत्रण यह आयोजन सम्पूर्ण ग्राम एवं क्षेत्रवासियों के लिए आध्यात्मिक जागृति का अवसर है।
आयोजक परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे इस दिव्य कथा में सपरिवार सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
जहां भागवत होती है,वहां परमात्मा स्वयं वास करते हैं – इस भावना के साथ,आइए मिलकर इस अलौकिक आयोजन का हिस्सा हम सब बनें।




