08को रेगालपाली 11 को राहुल गांधी शहर में करेंगे पदयात्रा…
राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे है. इस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंफाल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए थे.
110 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
उन्होंने कहा कि 6,700 किलोमीटर लंबी यात्रा 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी बस और पद यात्रा करेंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत 67 दिनों में 6713 किमी का सफर तय करेंगे. यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिले से होकर गुजरेगी. इसके अन्तर्गत 100 लोकसभा सीटें आएंगी. राहुल गांधी की यात्रा मुंबई में खत्म होगी.
छत्तीसगढ़ में यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शहर से होकर गुजरेगी 08 फरवरी को उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम रेगालपाली पहुंचेगी ध्वज हस्तांतरण के बाद रेगालपाली में ही सभा होगी ।खास बात यह है कि रायगढ़ में ही दो दिन यात्रा विराम रहेगी।
इस दौरान राहुल गांधी दिल्ली में आवश्यक बैठक में शामिल होने जाएंगे 11 फरवरी को उनके आगमन होगा और शहर में राहुल गांधी करीब 10:00 बजे गांधी प्रतिमा से पद यात्रा करेंगे ढीमरापुर चौक से गोरख भगवानपुर जिंदल होते हुए चिराईपानी परसदा केराझर,राम वन पथ गमन मार्ग रामझरना, सिंघनपुर नहरपाली चपले, से होकर रानीसागर,चोढ़ा होते खरसिया विधानसभा से सक्ती विधानसभा के ओर आगे बढ़ जाएंगे।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय,प्रदेश और स्थानीय नेता राहुल गांधी के साथ चलेंगे इसके पहले 2 फरवरी को जहां राहुल गांधी की यात्रा चलेगी वहां का जायजा लेने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे थे उन्होंने रायगढ़ कांग्रेस कार्यालय में बैठक भी लिया और तैयारी का समीक्षा की है सचिन पायलट पूर्व सीएम भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत,विधायक उमेश पटेल के साथ पूरे रूप का अवलोकन किया है, बैठक में यात्रा के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैं।