
- गली मोहल्लों की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
- बौद्धिक चर्चा में सहज योग का प्रशिक्षण, खेलों की जानकारी
रायगढ़। ग्राम गेजामुड़ा में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर में नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह चौबे अपने प्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल सामग्री कैरम बोर्ड, बैडमिंटन एवं कैप प्रदान किया गया तथा शिविर के सफलता की शुभकामना दी गई । नेहरू युवा केंद्र जिला अधिकारी द्वारा एन.एस.एस. स्वयं सेवकों को शिविर में रह कर आपने रचनात्मक कार्य एवं समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व को विकास करने की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि एनएसएस वह मंच है जहां विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को गढ़ते हैं।







रासेयो जिला संगठक तथा तारापुर विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम सहायक कृष्ण कुमार सिदार रामेश्वर डनसेना के सहयोग से शिविर में निर्धारित समय सारणी के तहत प्रातः काल में योग व्यायाम से लेकर रात्रि सांस्कृतिक प्रस्तुति तक विविध कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय की ओर से शिविर में प्रतिदिन शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिनिधित्व हो रही है जिसमें विद्यालय के प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो व्याख्याता किरण कुमार पटेल सहित सहायक ग्रेड 3 श्रीमती सरिता पटेल शिविर स्थल में पहुंचकर गतिविधियों का अवलोकन किए।








राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम गेजामुड़ा में तृतीय दिवस के प्रयोजना कार्य के तहत तालाब घाटों की सफाई एवं गली मुहल्लों में सार्वजनिक पेयजल स्थलों की भी सफाई की गई शिविर स्थल में सहज योग ध्यान केंद्र रायगढ के प्रतिनिधियों द्वारा पहुंचकर स्वयंसेवकों को ध्यान योग एकाग्रता एवं चित्त के शांति हेतु कई प्रकार से मेडिटेशन की जानकारी दी गई । शिविर स्थल में कोड़तराई के कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल सहित राज्यपाल पुरस्कृत वॉलिंटियर्स नीरज कुमार सहिस एवं करण सारथी द्वारा पहुंचकर छात्र छात्राओं को एन.एस.एस.से संबंधित जानकारियों दी गई । शिविर को कुशलता पूर्वक संपादित करने में ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक लक्ष्मी नारायण पटेल सरपंच सुखलाल सारथी एवं उप सरपंच विक्की पटेल रामायण मंडली के सदस्यों तथा प्रतिष्ठित जनों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

आज होगा शिविर स्थल में नि:शुल्क चिकित्सा एवं उपचार शिविर
एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर स्थल माध्यमिक शाला परिसर ग्राम बैजामुंडा में आज 29 फरवरी रविवार को संजीवनी नर्सिंग होम रायगढ़ के चिकित्सकों तथा रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेट एवं टिल्लू मेमोरियल के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्राम के जाम उड़ा के जरूरतमंद लोगों को उपचार सुविधा प्रदान की जाएगी वहीं पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से जिन लोगों को आवश्यक होगा उन्हें श्रवण यंत्र तथा सहारा छड़ी भी प्रदान किया जाएगा।







