खरसिया।आज अखिल भारतीय अघरिया समाज की खरसिया क्षेत्रीय इकाई का पंचवर्षीय कार्यकाल पूरा होने पर रानीसागर के अघरिया सामाजिक भवन में नई क्षेत्रीय समिति के निर्वाचन/ मनोनयन हेतु खरसिया क्षेत्र के समस्त सामाजिक सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय अघरिया समाज के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आए हुए केन्द्रीय अध्यक्षभुवनेश्वर पटेल,केन्द्रीय पर्यवेक्षक लक्ष्मीकान्त पटेल अध्यक्ष रायगढ़ नगर निर्वाचन अधिकारी,प्रेमशंकर चौधरी के. संगठन सचिव,शत्रुघन पटेल उपाध्यक्ष रायगढ नगर,भोलाशंकर पटेल और उनकी टीम द्वारा अघरिया समाज के इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से हुआ।
लक्ष्मी कांत पटेल ने क्षेत्रीय समिति के निर्वाचित होने वाले पदों की जानकारी और पद के लिए आवश्यक अर्हताओं के बारे में बताया। आपने अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और केंद्रीय प्रतिनिधि इन चार पदों में नामांकन हेतु आधे घण्टे तक का समय दिया।
अखिल भारतीय अघरिया समाज खरसिया परिक्षेत्र के 4 पदों हेतु चुनाव संपन्न हुआ अध्यक्ष पद के लिए हेमन्त पटेल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नेतराम पटेल कोषाध्यक्ष के लिए शोभेन्द्र पटेल एवं केंद्रीय प्रतिनिधि पद के लिए गोपाल कृष्ण नायक “देहाती”का ही नाम आया।
इनकी उपस्थिति में चुनाव हुआ सम्पन्न संरक्षक बालक राम पटेल पूर्व अध्यक्ष, त्रिभुवन पटेल पूर्व अध्यक्ष, ज्वाला प्रसाद पटेल,श्याम लाल पटेल राजकुमार पटेल, खरसिया परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी,संरक्षक सदस्यों ने भाग लिया, रविवार की सुबह से समाज के लोगों की उपस्थिति में अघरिया सदन रानीसागर में अघरिया समाज के 4 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया किया गया, जिसमें खरसिया क्षेत्रवासियों ने निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष – हेमंत कुमार पटेल(टेमटेमा)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – नेतराम पटेल(छोटेदेवगांव)
कोषाध्यक्ष – शोभेन्द्र पटेल(चपले)
केन्द्रीय प्रतिनिधि – गोपाल कृष्ण नायक(रक्सापाली) सभी को निर्वाचन अधिकारी निर्विरोध निर्वाचित होने के घोषणा उपरांत केन्द्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
संगठन को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए पूर्व अध्यक्ष,संरक्षक सदस्यों के सहमति और मार्गदर्शन में नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत पटेल एवं निर्वाचित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर तत्काल अपनी टीम गठित करते हुए कार्यकारिणी का गठन किया जो निम्नानुसार है –
सचिव – योगित पटेल(रानीसागर)
महासचिव – लेवन पटेल(कनमुरा)
उपाध्यक्ष – तेजराज नायक(गिंडोला)
हीरालाल पटेल(रानीसागर)
राजकुमार पटेल(कनमुरा)
प्रवक्ता – उमाशंकर पटेल(खरसिया)
डोलनारायण पटेल(रानीसागर)
संगठन सचिव-डोलनारायण नायक(गिंडोला)
खेमराज नायक(मुरा)
सहसचिव – श्याम सुंदर पटेल(मौहापाली)
सचिव शिक्षा – घनश्याम पटेल(मुरा)
सचिव कृषि – घासीराम पटेल (सा़जापाली)
अखिल भारतीय अघरिया समाज खरसिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमन्त पटेल ने आगामी बुधवार दिनांक 10जनवरी को शाम चार बजे अघरिया सदन रानीसागर में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का बैठक रखा गया है।