देश /विदेश
कोरोना वायरस को सूंघ कर पता लेंगे ये खास कुत्ते
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए खुशखबरी है। नई खबर यह है कि जांच के तरीके जल्द ही बदल जाएंगे और समय पर सही इलाज हो सकेगा। रिमाउंट वेटरनरी कोर (आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। RVC के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर ने मानव शरीर में कोविद -19 वायरस का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को डिज़ाइन किया है।
बता दें कि रीमाउंट वेटरनरी कोर (आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज), मेरठ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। RVC के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर ने मानव शरीर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को डिज़ाइन किया है। वर्तमान में, यह पसीने और मूत्र आदि के नमूनों को सूंघकर शरीर में मौजूद विषाणुओं का पता लगाने और संकेत देने में सक्षम है।