देश /विदेश

TRP Report: BARC की 46वीं लिस्ट जारी, टॉप 5 में जगह बनाने में नाकामयाब रहा ‘बिग बॉस 14’

मुंबई। Broadcast Audience Research Council (BARC) के 46वें हफ्ते की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पिछले बार की तरह इस बार भी लिस्ट में स्टार प्लस के शो अनुपमा का जलवा बरकरार है। फैंस से मिल रहे बेशुमार प्यार की वजह से अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं दूसरा पायदान जी के शो कुंडली भाग्य को मिला है। हालांकि, अगर बात करें टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का तो वो इस हफ्ते टीआरपी की रेस में पिछड़ता नजर आया है। बिग बॉस 14 तमाम लड़ाई झगड़ों और मसालों के बाद भी टॉप 5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहा है।

1. अनुपमा

पिछले बार की तरह अपने दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन कहानी की वजह से सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर बरकरार है। कहानी में जबरदस्त मसाला देखने को मिल रहा है। वनराज और काव्या के अफेयर के बारे में हर किसी को पता चल गया है। जिसे जान घरवाले सदमे में हैं। वहीं दर्शकों से इस शो को 8,008 इंप्रेशन मिले हैं।

2. कुंडली भाग्‍य

नंबर 2 पर टीआरपी की लिस्ट में अक्सर अपनी जगह बनाने वाला सीरियल कुंडली भाग्य है। इस सीरियल को ऑडियंस से 7,135 इंप्रेशन मिले हैं। शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में बात करें तो इस समय माहिरा एक बार फिर से करण और प्रीता के रिश्ते में जहर घोलने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।

3. कुमकुम भाग्य

‘कुमकुम भाग्य’ तीसरे पायदान पर ही बरकरार है। लंबे समय से चल रहे इस शो में जबरदस्त ट्वीस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं। ऑडियंश ने इन ट्वीस्ट और टर्नस को काफी पसंद किया है और इसे 5,867 इंप्रेशन मिले हैं।

4. इमली

स्टार प्लस पर हाल ही में शुरू हुआ शो इमली टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इमली और आदित्‍य की नोंक-झोंक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यही नतीजा है कि शो ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इस शो दर्शकों से 5594 इंप्रेशन मिले हैं।

5. ये है चाहतें

5वें नंबर पर शो ‘ये है चाहतें’ है। इस शो में शरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी लीड रोल में है। फैंस से इस शो को 5,040 इंप्रेशन मिले हैं।

वहीं बात करें टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 14 की जिसे भाईजान सलमान खान होस्ट करते हैं तो वो टीआरपी की लिस्ट से बाहर है। तमाम मसालों, लड़ाई झगड़ों और प्यार मोहब्बत के बाद भी ये शो फैंस के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब रहा है। जिसका नतीजा टीआरपी लिस्ट में साफ देखने को मिल रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!