देश /विदेशमाँरायगढ़
केलो आई मेरे चहेतों पर गांधी जी की कृपा सदैव बनी रहे इसी प्रार्थना के साथ…

अवधूत केलो कपूत की चिट्ठी केलो के नाम
गांधी भक्तों की जय हो

✍रायगढ़ @शिव राजपूत
केलो आई मुझे चाहने वालोँ का तो पता नहीं
अलबत्ता. आज उनसे कुछ बात करना चाहता हूं
आप गांधी जी को नहीं मानते कोई बात नहीं.
मूर्ति पूजा के विरोधी हैं कोई बात नहीं.
धन देवता कुबेर को .माता लक्ष्मी को नहीं मानते
तो भी कोई बात नहीं लेकिन मै जानता हूं मेरे सभीप्रिय जन गांधी जी को बहुत मानते हैं गांधी जी के नाम पर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं गांधी को हमेशा सीने से लगाने माथे से लगाने छिपाने सहेजने सैकडों जतन करते हैं ।
अरे…भाई मै गांधी जी की फोटो छपे कागज की बात कर रहा हूं।
अतः आज गांधी जयंती पर उन्हे नमन कर लेना।
केलो आई मेरे चहेतों पर गांधी जी की
कृपा सदैव बनी रहे इसी प्रार्थना के साथ…..




