देश /विदेश
कश्मीर में पहली आर्गेनिक फूड मार्केट शुरू
श्रीनगरः रोजमर्रा की जिन्दगी में खान-पान को लेकर लोगों में काफी सतर्कता बढ़ रही है। इसका असर अब बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। लोग आर्गेनिक चीजों को अपनी लाइफ में अहमियत दे रहे हैं। इसी तरह की पहली आर्गेनिक फूड मार्केट कश्मीर में भी शुरू की गई है। कृषि विभाग ने श्रीनगर की लाल मंडी में आर्गेनिक वेजिटेबलस मार्केट शुरू की है।
यह पहली ऐसी मार्केट है यहां पर किसान आर्गेनिक सब्जियों को सीधे ला सकते हैं। इससे उन्हें काफी प्रोतसहन मिल रहा है। इन सब्जियोंको उगाने मेंकिसी तरह का कोई भी पेस्टिसाइड इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लोग अब इसी तरह की सब्जियों और फलों को महत्व दे रहे हैं। विभाग द्वारा उठाये गये इस कदम से जहां लोग काफी खुश हैं वहीं किसानों को भी आमदनी के नये अवसर मिल रहे हैं।