भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29K समुद्र में गिरा, पायलट की तलाश जारी.
नई दिल्ली। भारतीय सेना का एक नौसेना का विमान मिग-29K (MiG 29K) गुरुवार को एक घटना का शिकार हो गया। जिसकी वजह से खोजबीन की जा रही है।
नौसेना की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार समुद्र में परिचालन करने वाला मिग-29K (MiG 29K) ट्रेनर विमान बीते दिन यानी 26 नवंबर 2020 का करीब शाम 5 बजे अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
A MiG-29K trainer aircraft operating at sea met with an accident at about 1700 hrs on 26 Nov 20. One pilot recovered and search by air and surface units in progress for the second pilot. An inquiry has been ordered to investigate the incident: Indian Navy
— ANI (@ANI) November 27, 2020
विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद पायलट को खोजा गया, जिसमें सफलता मिली और एक पायलट को ढूंढ लिया गया। जबकि दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए वायु सेना और सतह यूनिट्स की मदद ली जा रही है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है।
A MiG-29KUB, trainer aircraft operating at sea ditched at around 5 PM yesterday, One pilot has been recovered and a search by air and surface units is in progress for the second pilot.
The aircraft crashed over the Arabian Sea, 3rd crash of MiG 29K in the past 12 months. pic.twitter.com/OpCIUWgqM3— Defence Decode® (@DefenceDecode) November 27, 2020
बता दें, भारतीय नौसेना के पास 40 से ज्यादा मिग -29K (MiG 29K) लड़ाकू विमान का एक बेड़ा गोवा से बाहर स्थित है। यह बेड़ा आईएनएस INS विक्रमादित्य विमानवाहक पोत से भी संचालित किया जाता है।
इस दुर्घटना से पहले इसी साल फरवरी में भी भारतीय नौसेना का एक मिग गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस समय मिग- 29K का अभ्यास चल रहा था।