शिवसेना विधायक पर ईडी की कार्रवाई पर भड़के शरद पवार, बोले- सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर निकाली जा रही राजनीतिक दुश्मनी
मुंबई। महाराष्ट्र शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा छापा मारा गया। जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार में शामिल नेशनल कम्युनिस्ट पार्टी यानी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस कार्रवाई पर तंज कसा है। एनसपी प्रमुख शरद पावार ने कहा लोगों के सवालों के जवाब देने के बजाय, सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है। यह उपयुक्त नहीं है।
बता दें सोमवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे विधान परिषद के लिए चुनाव प्रचार के दौरान परभणी में चुनाव प्रचार के दोरान कहा था कि आपको नहीं लगता कि हमारी सरकार नहीं बनेगी, यह दो-तीन महीनों में बनेगी … हम इन चुनावों के समापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री के इस बयान पर शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है, इसलिए वे अब जानते हैं कि वे यहां सत्ता में नहीं आ सकते हैं। इसलिए वे केंद्र में सत्ता का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा रावसाहेब पाटिल दानवे वर्षों से सांसद और राजनेता रहे हैं लेकिन मुझे उनके इस गुण के बारे में पता नहीं था। राजनीति में, उन्हें कभी ‘ज्योतिषी’ के रूप में नहीं जाना जाता था, लेकिन अब मुझे पता है कि उनके पास यह प्रतिभा भी है।