डीजीसीए का आदेश, 30 नवंबर तक नहीं चलेगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए उड़ान के निलंबन को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है।
भारतीय विमानन नियामक ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है।” कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, लेकिन मई से वंदे भारत मिशन के तहत जुलाई से कुछ चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय उड़ान की व्यवस्था के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।
भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 18 देशों के साथ हवाई समझौते किए हैं। दो देशों के बीच एक हवाई संधि के तहत, विशेष अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को उनके क्षेत्रों के बीच उनकी एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा सकता है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यह भी उल्लेख किया कि जो निलंबन बढ़ाया गया है वह अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन और स्पेशल उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा। महामारी की स्थिति के बीच दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को भारत में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हुईं थीं।