
रायगढ़ । दिनांक 22.11.2020 को थाना चक्रधरनगर में एक महिला द्वारा पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग आईडी से फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील मैसेज, गाली गलौच तथा अनैतिक प्रस्ताव के मैसेज भेजने की लिखित शिकायत किया गया है ।
महिला ने बताई कि विगत कुछ महीनों से फेसबुक मैसेन्जर पर भिन्न भिन्न आई.डी. से अश्लील कमेंट, गाली एवं अश्लील प्रस्ताव का मैसेज आ रहा है । इन आईडी को लगातार ब्लॉक करके डिलीट कर रही हैं । दिनांक 21.11.2020 को फिर से किसी अंजय माधुरी की आई. डी से अश्लील गाली दी गई । इसे शंका है कि एक ही व्यक्ति द्वारा टारगेट करके ऐसा किया जा रहा है । वर्तमान में महिला अपने मायके में है । महिला के लिखित आवेदन पर मोबाईल नंबर 934085XXXX का धारक एवं फेस बुक ID Anjay Madhuri के विरूद्ध अप.क्र. 352/2020 धारा 509 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सायबर सेल से आईडी की जानकारी निकलवाई जा रही है ।



