खरसियाछत्तीसगढ़विविध खबरें
ठगी का अनोखा मामला, छाल थाना क्षेत्र के बरभौना निवासी से लाखों की ठगी,अपराध में फंसे युवकों को थाना से छुड़ाने का लालच दे दिया घटनाक्रम को अंजाम…

आपको ज्ञात ही होगा कि पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोका रतन स्थित ऑफिस में लाखों रूपये की चोरी ….छाल थाना क्षेत्र के बरभौना निवासी कुछ युवक का नाम अपराध विवेचना दौरान आया था।
जिस पर चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू तथा उसके अन्य साथियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 381, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वहीं युवकों को थाना से छुड़ाकर लाने के एवज में गांव के युवक ने परिजनों से लाखों रुपए लेकर ठगी करने की शिकायत परिजनों ने छाल थाना प्रभारी को अपने साथ हुए ठगी की जानकारी दिए जाने की उड़ती खबर…



