
रायगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक टीम और बैंक के ऑपरेशन मैनेजर की निगरानी में हुई लूट की रकम की गणना की गई है जिसमें 4 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन हेतु गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1करोड़ 43 लाख 9 हजार एक सौ सतत्तर है कुल मशरूका जिसकी लूट हुई का मूल्य 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार एक सौ सतत्तर आंकलन किया गया है।




