डर ही वायरस है, विश्वास ही वैक्सीन है – दिलीप पाण्डेय

डर ही वायरस है, विश्वास ही वैक्सीन है – दिलीप पाण्डेय
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने जिलवासियो का बढ़ाया हौसला
रायगढ़- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पुसौर के सक्रिय समाजसेवी दिलीप पाण्डेय ने अपने निजी विचार साझा करते हुए बताया कि कोरोना के दूसरी लहर ने देश के सिस्टम की पोल खोल दी है। इस भयंकर महामारी के दूसरे लहर की मारक क्षमता का अनुमान लगाने में हमारा सारा सिस्टम असफल रहा है फिर चाहे वो केंद्र हो या राज्य।
प्रधानमंत्री की इच्छा को सच साबित करने के लिए समर्पित देश के नीति निर्धारक तथा उनके सुयोग्य सलाहकार उनके आत्ममुग्धता को तोड़ने का साहस नहीं कर पाए, यही बात राज्य के मुखिया के सन्दर्भ में भी कही जा सकती है। प्रधानमंत्री द्वारा जब भारत के कोविड मैनेजमेंट को विश्व के विकसित देशों के लिए अनुकरणीय बताया जा रहा था तब उनके सामने दूसरी लहर का जिक्र करने की गुस्ताखी उनके अधीनस्थों से ना हुई। इसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार उन्हें भी दूसरी लहर के लिए आवश्यक तैयारी करने की सलाह देने का साहस नहीं दिखा सके।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने जिस तरह जनता का जीवन बेहाल कर रखा है उससे लगता है कि इससे निपटने की तैयारी जनता को, सिस्टम को, सरकार को मिलकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए और यदि युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी कर पाने में हम असफल रहे तो भगवान ही मालिक है। जनता का हाल में लॉकडाउन में घर में रहते हुए व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के माध्यम से ईडियट बॉक्स के माध्यम से सकारात्मक सोच की जो सलाह दी जा रही है उतने से ही जन सामान्य के मन में सकारात्मक सोच पैदा हो नहीं सकता। वैक्सिनेशन को बढ़ाया जाना चाहिए। जनता को जागरूक किया जाना चाहिए।
कोविड-19 के गाइडलाइन का जितना प्रचार दृ प्रसार पहली लहर में किया गया उसका आधा भी दूसरे लहर में नहीं किया जा रहा है और लगता है सारे तंत्र का हाथ पांव फूल चुका है। हमारे कोरोना वारियर्स रोज-रोज के पीड़ित परिजनों के दबाव में व पैनिकपन से जूझ रहें हैं। इस मानसिक दबाव से विचलित हो रहे हैं। उनके पास वर्क लोड ज्यादा है। जनता डेली यूज के सामानों पर परेशान हो रही है
पर एक बात अच्छी है पुलिस प्रशासन पहली लहर के समान कढ़ाई नहीं बरत रही है और समझाईश दे रही है। जनता भी धीरे-धीरे जागरूक हो रही है और इस महामारी से निपटने में अपना योगदान कर रही है।


