रायगढ़। ट्रेनों की लेटलतीफी व कैसिंल किए जाने के विरोध में कांग्रेस रेल रोको आंदोलन करेगी। यह आंदोलन 13 सितंबर बुधवार को किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को कांग्र्रेसियों ने रेलवे स्टेशन चौक पर पोस्टर चस्पा करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को खत्म करने की साजिश रच रही है। केंद्र सरकार रेलवे को निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र रच रही है और बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर रही है। इससे रोजाना छत्तीसगढ़ के लाखों यात्रियों को परेशानी हो रहे हैं।
इसके तहत बुधवार 13 सितंबर की दोपहर 12 बजे रायगढ रेलवे स्टेशन में भी रेल रोका जाएगा।
इस आंदोलन में कांग्रेस के सभी विंग के कार्यकर्तागण शामिल होंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक प्रकाश नायक, दीपक पांडेय, उपेंद्र सिंह, सलीम नियारिया, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मदन महन्त, राकेश पांडेय, अरुण गुप्ता, डॉ राजू अग्रवाल, रमेश बंसल, संतोष बोहिदार, शकील अहमद सेवादल, रानी चौहान, नारायण घोरे, वसीम खान, आशीष जायसवाल, सत्य प्रकाश शर्मा, विनोद कपूर सहित अन्य लोग मौजूद थे।