छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर के खार में सजी थी महफिल,24 गिरफ्तार, 2.55 लाख रुपए जब्त…


बिलासपुर-पुलिस पहुंची, तब खार में जुआरियों की महफिल जमी हुई थी।बिलासपुर जिले के खार में जुआरियों की महफिल सजी थी। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम तिरपाल ढंके मेटाडोर से पहुंची। इस दौरान पहले जुआ ठेकेदारों के चार पाइंटर को पकड़ा गया। फिर खार में घेराबंदी कर 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 लाख 55 हजार 710 रुपए के साथ ही 24 बाइक व कार जब्त किया गया है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा।

SP पारूल माथुर को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी व आसपास के गांव में जुआरियों का मजमा लगा रहता है। पुलिस के डर से जुआरी रोज ठिकाना बदल-बदल कर फड़ जमाते हैं। उन्होंने TI फैजूल शाह को पुलिस की टीम के साथ छापेमारी करने के निर्देश दिए। लिहाजा, पुलिस की टीम ने सोमवार की शाम दबिश देने की योजना बनाई। पुलिस को पता चला कि जुआ खिलाने वाले फड़दार आसपास के एरिया में पाइंटर लगाकर रखते हैं।जुआरियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तरकीब निकाली। मेटाडोर में तिरपाल ढंक कर पुलिस की टीम ने आसपास के इलाकों को देखा। इस दौरान चार पाइंटर्स मिले। उन्हें पकड़ लिया। फिर जुआरियों के ठिकानों में ग्राम नगरौड़ी व हरदी की सीमा पर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके पर 24 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनकी तलाश लेने पर 2 लाख 55 हजार 75० रुपए बरामद हुआ। पुलिस ने जुआरियों के 24 बाइक व सियाज कार को भी जब्त किया है।पुलिस ने जुआरियों से दो लाख 55 हजार रुपए जब्त किया है।दो फड़दारों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाईपुलिस की पूछताछ में पता चला कि पल्ला उर्फ विरेंद्र आटले और सोनू खटिक मिलकर ठेके पर जुआ चलाते थे। दोनों बाहर से जुआरी युवकों को बुलाकर जुआ खिलाते हैं और रुपए वसूली करते हैं। उन तक पुलिस न पहुंच पाए, इसलिए चार युवकों को आसपास खड़े कर पाइंटर बनाकर रखते हैं। पुलिस या अनजान लोगों को देखकर युवक उन्हें सूचना देते हैं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।छापेमारी के दौरान जुआरियों से बाइक भी जब्त किया गया।

ये जुआरी पकड़ाए…

गोविंद पिता रामकुमार रजक (25)हेमूनगर तोरवा, लोकेश जगत पिता जवाहर जगत (380 ग्राम पोड़ी सिरगिट्‌टी, संजय ध्रुव पिता स्व. रामु ध्रुव (39) विकास नगर चकरभाठा, मोनू प्रधान पिता जगदीश प्रधान (32) वार्ड क्रमांक 11 बिल्हा, रामकुमार केंवट पिता राजाराम (42) ग्राम पोड़ी सिरगिट्‌टी, असगर अली पिता मोहम्मद साकिर (42)देवरीखुर्द तोरवा, प्रदीप पिता हीरामन सोनवानी (21)कोरमी सिरगिट्‌टी, प्रमोद कुर्मी पिता राजू कुर्मी (25) सिरगिट्‌टी, आशीष बेला पिता किशोर बेला (31)देवरीखुर्द तोरवा, नीरज तिवारी पिता राजाराम तिवारी (44) सकरी, अजय कुमार पिता राजकुमार कौशिक (35), तिफरा, नीतेज पिता सुरेश महतो (24) शंकर नगर तोरवा, संजू केशी पिता शिवलाल केशी (32) टिकरापारा सिटी कोतवाली, रितेश बंजारा पिता स्व. फंते बंजारा (32) देवरीखुर्द तोरवा, सोनू अहिरवार पिता विजय अहिरवार (20)लिंगियाडीह सरकंडा, पल्ला आटले पिता राजकुमार आटले (32) दयालबंद कोतवाली, संदीप सोनवानी पिता संतोष (29) छोटी कोनी, शिव पाटले पिता महेश पाटले (32) किरारी मस्तूरी, नरेंद्र पिता लैनू मानिकपुरी (32) पत्थरखान भाठा बिल्हा, विनोद साहू पिता गोपाल साहू (32) तिफरा, सोनू खटिक पिता स्व. रंजन खटिक (42) टिकरापारा सिटी कोतवाली, रिखी राम पिता धनीराम पटेल (40) भरारी रतनपुर, गणेश वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार (38) कुंदरापारा सिरगिट्‌टी को गिरफ्तार किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!