
हादसे का डगर कहें जाने वाले एन एच 49 में मंगलवार को चपले बायंग चौक में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक उमंग वैष्णव पिता शोभा दास वैष्णव चपले गांव का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि साइकिल सवार युवक चपले बस्ती के ओर से बायंग चौक आ रहा था और पीछे से आ रहे बेलेनो कार के चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना हो गया।
मानवता का परिचय दिखाते हुए वाहन चालक ने आस-पास के लोगों के सहायता से घायल युवक को दुर्घटना कारित वाहन से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में भर्ती कराया जहां डाक्टर अभिषेक पटेल बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले उसकी हालत स्थिर बताई गई है। सिर में चोट के वजह से सिटी स्कैन का सलाह दिया गया है।




