छत्तीसगढ़राजनीतीरायगढ़

होटल अंश में हुआ सामाजिक,धार्मिक, व्यापारिक एवं खेल संगठनों और भाजपा संगठन के बीच बैठक…

रायगढ़ के सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं खेल संगठनों को प्रधानमंत्री की आमसभा में शामिल होने का दिया गया साझा न्योता

रायगढ़ – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के पूर्वी अंचल रायगढ़ की पावन धरा पर पधार रहे हैं। जिला मुख्यालय से सारंगढ़ रोड़ पर 10 किलोमीटर पर स्थित कोड़ातराई एयरपोर्ट पर आमसभा को दोपहर 1.30 बजे संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाएँ का शुभारंभ करेंगे एवं आधारशिला भी रखेंगे।

शहर के सभी समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों को आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है। रायगढ़ के व्यापारी संगठनों ने 4 घंटे देश के नाम स्लोगन देकर जनसभा में शामिल होने की बात कही है।

आज होटल अंश इंटरनेशनल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं – महामंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं भाजपा कार्यकर्ता सुनील रामदास ने समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को आमसभा में आने का न्योता दिया।

सभी उपस्थित संगठनों से आग्रह किया गया कि 14 सिबंतर को कम से कम 4 घंटे का अवकाश रखकर सभी लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए अवश्य समय निकालें। सभी संगठनों से सर्वसम्मति से 4 घंटे देश के नाम समर्पित करने का संकल्प लिया।

महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारे रायगढ़ अंचल के लिए गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री के विचारों को करीब से सुनने का अवसर मिलेगा। अधिक से अधिक गणमान्य जन सभा में शामिल हो पाएं इसके लिए सभी उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं नेता गण द्वारा उपस्थित गणमान्य जन से आग्रह किया गया कि सभा स्थल पर 12 बजे तक पहुँच कर स्थान ग्रहण कर लें, ताकि प्रशासन को व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग संचालित करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता भुपेंद्र सवन्नी ने आमंत्रण बैठक में कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी जी रायगढ़ आ रहे हैं। इसके लिए सभी रायगढ़ अंचल वासियों को अधिक संख्या में पहुंचना है।

सुनील रामदास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि हमारे अंचल के लोगों के लिए यह बहुत दुर्लभ अवसर है कि हम लोगों को देश के सर्वोच्च नेता और विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को प्रत्यक्ष देखने और उनके विचारों को करीब से सुनने का अवसर मिलेगा। हममें अपने सभी कार्यों को एक दिन के लिए स्थगित करके इस करिश्माई नेता को देखने-सुनने पहुँचना है। सपरिवार पहुँचे तो बहुत अच्छा रहेगा।

जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिले में भाजपा के प्रति बहुत उत्साहजनक वातावरण है। प्रधानमंत्री के आगमन से लोगों में उत्साह है।

बैठक में राकेश अग्रवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अरविंद, दीपक डोरा सहित अनेक नागरिकों ने अपने विचार रखे और अपनी हर संभव सहभागिता देने की बात कही। वहीं चेम्बर की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने मांग रखा कि व्यापारी वर्ग के लिए बैठक व्यवस्था की उपलब्धता पर विचार की जाए ताकि प्रधानमंत्री को सुनने गए व्यापारी बंधओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

राइस मिल एसोसिएशन,  स्पंज आयरन एसोशिएशन, जिला शतरंज संघ, जिला बैडमिंटन संघ, स्टील एसोशिएशन पूंजीपथरा, लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन, लायंस क्लब सिटी, लायंस क्लब रायगढ़़ प्राइड, लायंस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा, रोटरी क्लब स्टील सिटी, रोटरी क्लब रायल, रोटरी क्लब ग्रेटर, जेसीस क्लब रायगढ़, अग्रसेन सेवा संघ, अग्रवाल धाम चौरिटेबल ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा संघ, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी एवं खेल संगठन को सभा के लिए आमंत्रण दिया गया।

प्रधानमंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और आकांक्षा की लहर है। स्थानीय संगठन और व्यक्तियों ने इस अवसर को सफल बनाने के लिए अपनी सहयोगिता देने का वचन दिया। प्रधानमंत्री के आगमन से न केवल रायगढ़ बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरवशाली क्षण होगा।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!