खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया विकास खण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम रक्सापाली नमेनाडीपा बीते रात्रि आसमानी बिजली के चपेट में आने से ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग खरसिया के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी का उत्कृष्ट निर्वहन कर एक बार फिर साबित किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और जन सहयोग के समन्वय से किसी भी कठिन परिस्थिति को मात दी जा सकती है।
तेज बारिश और कीचड़ भरे हालात के बावजूद, बिजली विभाग की टीम बिना किसी विलंब के मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं पीने कि पानी,बच्चों की पढ़ाई और किसानों की कृषि कार्यों पर भी प्रभाव पड़ने लगा था।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से निर्देश प्राप्त होते ही विभाग ने फुर्ती दिखाई। सीमित संसाधनों और मेनपावर की कमी के बावजूद कर्मचारियों ने साहस और समर्पण के साथ कार्य किया। इस प्रयास में क्षेत्रीय युवाओं ने भी भरपूर सहयोग किया, जो प्रशासन और आमजन के बीच सकारात्मक समन्वय का उदाहरण बन गया।
बिजली विभाग के इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की और कहा कि इस प्रकार की तत्परता और जवाबदेही ही जनता का भरोसा बनाए रखती है। विभागीय अधिकारियों ने भी जनसमर्थन और कर्मचारियों की टीम भावना की प्रशंसा की।
यह उदाहरण साबित करता है कि जब स्थानीय,प्रशासन,जनप्रतिनिधि और जनता मिलकर कार्य करें तो कठिन से कठिन चुनौतियां भी आसान हो जाती हैं।
🙏🏻✍🏻 स्नेह दूलार आर्शीवाद क्षेत्रवासियों पर यूं ही बनाएं रखिएगा…




