छत्तीसगढ़

अपराध की बदलती प्रवृत्ति से निपटने पुलिस में भी बदलाव जरुरी : आईजी यादव

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के 7वे दीक्षांत समारोह में 312 नव आरक्षकों ने ली शपथ

अम्बिकापुर। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मैनपाठ में प्रशिक्षण ले रहे नव आरक्षकों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण होने पर मंगलवार को पीटीएस मैनपाट में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गयी। इस दौरान आईजी ने नव आरक्षकों को कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से अपराध करने की प्रवृत्ति में बदलाव हो रहा है उससे निपटने के लिए पुलिस को भी खुद को बदलना होगा तभी हम अपराधियों को पकड़ सकते हैं। विदित हो कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मैनपाठ में यह सातवां दीक्षांत समारोह है।

दीक्षांत समारोह प्रारंभ होने पर सुबह 10 बजे समारोह के मुख्य अतिथि आईजी अजय यादव द्वारा दीक्षांत परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा नवआरक्षकों के परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक मैनपाट रविकुमार कुर्रे के द्वारा नव आरक्षकों को शपथ दिलाया गया।

दीक्षांत परेड के पश्चात् पीटीएस मैनपाट के पुलिस अधीक्षक द्वारा नवआरक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि नवआरक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ही अन्य रचनात्मक कार्य भी किये गए हैं जिनमें पीटीएस में शिव मंदिर का निर्माण कार्य, अम्बेडकर गार्डन एवं कार्य पालिका एवं संविधान का स्टेच्यू, टेक्टिकल ग्राउण्ड, शहीद अगस्तुस गेट, सर्व धर्म पूजा स्थल, पुलिस रेग्युलेशन स्टेच्यू एवं पीटीएस परिसर का सौन्दर्यीकरण का कार्य शामिल है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्य का विशेष रूप से उल्लेख किया एवं बताया कि नवआरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण इस तरह से दिया गया है कि जिले में जाने के पश्चात् पुलिस को आने वाली चुनौतियों से वे सफलतापूर्वक निपट सकेंगे।

आज के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के सात जिलों के नवआरक्षकों ने अपना प्रशिक्षण में भाग लिया जिसमें राजनांदगांव से 99, बीजापुर से 100, सरगुजा से 8, जशपुर से 13, बलरामपुर से 44, कोरिया से 7 एवं कोण्डागांव से 41 नवआरक्षक हैं इस प्रकार कुल 312 प्रशिक्षण प्राप्त नव आरक्षकों के द्वारा आज दीक्षांत परेड में भाग लिया गया।

समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए नव आरक्षको के द्वारा किये गए दीक्षांत परेड की सराहना की गई। पुलिस महानिरीक्षक नव आरक्षकों के सीख देते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था एवं बदलते परिवेश के साथ बदलती अपराध की प्रकृति को समझने का आवश्यकता है इसी के साथ अपराधों से निपटने के लिए भी पुलिस को सक्षम होना समय की आवश्यकता है। उन्होंने नव आरक्षकों को अनुशासित रहकर ड्यूटी करने की भी सीख दी।

नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किये उन्हें आईजी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय यादव सहित दीक्षांत समारोह में पधारे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू, डिवीजनल कमाण्डेंट होमगार्ड राजेश पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

दीक्षांत परेड समारोह में होमगार्ड डिवीजनल कमांडेंड राजेश पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक कोरिया रूपेश डांडे तथा गौ सेवा सदस्य अटल यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकार तथा आम नागरिक उपस्थित रहे। दीक्षांत परेड समारोह के परेड का नेतृत्व कमाण्डर नवआरक्षक ओमप्रकाश एवं सहायक परेड कमाण्डर नवआरक्षक दिलेश्वर के द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुनीता दास के द्वारा किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!