धान खरीदी के पूर्व बारदाने की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर सिंह ने राईस मिलर्स की ली बैठक
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने धान खरीदी के लिये बारदाने की व्यवस्था को लेकर अरवा राईस मिलर्स की बैठक सृजन सभाकक्ष में ली। उन्होंने मिलर्स से कहा कि 30 नवम्बर तक खरीदी के लिये बारदाने जमा किया जाना है। शासन द्वारा पूर्व में मिलर्स के लिये बारदाना जमा करने के लिये निर्धारित 8354 गठान के लक्ष्य को पुनरीक्षित किया है। नवीन लक्ष्य के अनुसार अब 11144 गठान बारदाना मिलर्स को जमा करना होगा। उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया शासन से प्राप्त लक्ष्य अनुसार बारदाने जमा करने का पुनरीक्षित टार्गेट मिलर्स को तत्काल आबंटित करें।
कलेक्टर सिंह ने सभी मिलर्स से कहा कि अपनी पूरी क्षमता से काम करें। प्रदेश स्तर पर धान खरीदी व बारदाने की व्यवस्था को लेकर रायगढ़ जिले में बढिय़ा काम करके दिखाना है। इसमें मिलर्स का पूरा सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने मिलर्स को धान उठाव व कस्टम मिलिंग के लिये अपने मिलों में आवश्यक मेन्टेनेंस तथा फायनेंस व बैंक गारंटी से संबंधित तैयारियां पूरी रखने के लिये कहा जिससे शासन के निर्देश मिलते ही धान उठाव के लिये पंजीयन का कार्य जल्द पूरा किया जा सके। जिससे इस खरीफ वर्ष की धान खरीदी का उठाव भी शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा। इस दौरान मिलर्स ने भी धान खरीदी से जुड़ी अपनी कुछ समस्यायें रखी, जिस पर कलेक्टर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उच्च अधिकारियों से समन्वय कर मिलर्स की समस्या का समाधान करें। बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा, सहायक खाद्य अधिकारी कौशल साहू व चितरंजन साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी व जिले के राईस मिलर्स मौजूद रहे।