देश /विदेश

राहुल के लिए खतरा नहीं थे मनमोहन इसलिए सोनिया ने बनाया PM: ओबामा

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की लिखी किताब की अमेरिका में कितनी चर्चा है, नहीं मालूम लेकिन भारतीय राजनीति में उसने हलचल मचा रखी है। अपनी किताब में ओबामा ने राहुल गांधी को नर्वस लीडर तो कहा ही साथ ही मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की नेता सोनिया गांधी के बारे में भी बहुत कुछ लिख डाला है।

ओबामा में अपनी किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ ने सोनिया गांधी को लेकर लिखा है कि उन्होंने मनमोहनसिंह को सिर्फ इसलिए प्रधानमंत्री बनाया क्योंकि वह राहुल गांधी के लिए खतरा नहीं थे। ओबामा ने कहा कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह का चयन मुख्य रूप से इसलिए किया क्योंकि बिना किसी राजनीतिक आधार के बुजुर्ग सिख को अपने 48 वर्षीय बेटे राहुल गांधी के लिए किसी भी तरह से खतरा नहीं समझती थीं।

उन्होंने इस किताब में मनमोहन सिंह के आवास पर आयोजित एक डिनर पार्टी का भी जिक्र किया है। पार्टी के बारे में ओबामा ने लिखा है कि सोनिया बेलने से ज्यादा सुन रही थी और नीतिगत मामले से संबंधित बातों में बड़ी सावधानी से मनमोहन से मतभेद जता कर मामले को अपने बेटे की तरफ मोड़ दे रही थीं। ओबामा ने लिखा -मैं पूरी तरह समझ गया कि सोनिया बहुत चतुर और कुशाग्र बुद्धि की हैं और इसीलिए ताकतवर हैं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!