
रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17-18 अगस्त को रायगढ़ में प्रस्तावित आमसभा को लेकर कल रात स्थानीय होटल ट्रिनीटी में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम माथुरा ने एक उच्चस्तरीय बैठक ली।
छत्तीसगढ़ भाजपा ने PM मोदी की वृहद सभा को लेकर तैयारी का आगाज कर दिया है। छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के प्रवास को PM के रायगढ़ दौरे से जोडक़र देखा जा रहा है। पीएम मोदी की आमसभा को ऐतिहासिक बनाने के मकसद से माथुर ने स्थानीय नेतृत्व को डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है।

कार्यक्रम स्थल को लेकर काफी हद तक अनिश्चितता अब दूर हो गयी है। प्रदेश नेतृत्व के मुताबिक PM मोदी का आमसभा कोड़ातराई में होगी।
सूत्रों का कहना है कि कोड़ातराई में जनसभा रखने का प्रमुख कारण यह है कि कोड़ातराई में पीएम की महती सभा होने से रायगढ़, खरसिया व चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्रों में इसका फायदा मिलेगा। भाजपा सूत्रों का कहना है कि नागपुर की एक फर्म को भव्य डोम बनाने को कहा गया है। PM मोदी की जनसभा को लेकर 50 हजार वर्गफुट के विशाल भू-भाग पर पंडाल का निर्माण किया जाएगा
सभा स्थल के पास ही हैलीपेड का निर्माण किया जाएगा जहां PM मोदी का हैलीकाप्टर उतरेगा। प्रदेश प्रभारी माथुर ने स्थानीय भाजपा नेतृत्व को व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने की हिदायत दी है।

माथुर के अलावा बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री मनसुख मांडविया सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद अरूण साव, प्रदेश भाजपा महामंत्री गण ओपी चौधरी, केदार कश्यप, विजय शर्मा पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य द्वय गुरूपाल सिंह भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, सुभाष पाण्डेय, श्रीकांत सोमावार, सुनील रामदास, कौशलेश मिश्रा, आशीष ताम्रकार पंकज कंकरवाल, दिबेश सोलंकी, परदेसी मिरी, विकास केडिय़ा, रत्थू गुप्ता, विलीस गुप्ता, गौतम अग्रवाल, बब्बल पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, शक्ति अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, सुमीत शर्मा, सूरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, जगन्नाथ प्रधान,ऐश अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ताओं का उपस्थित रहा।



