रायपुर। डी.डी. नगर थाना क्षेत्र के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 के खाली मैदान में पुलिस ने एक व्यक्ति को 07 किलो 155 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सरफुद्दीन शेख (23 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर, गवंडी पार्ट 02, थाना माडा, मुंबई, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे ‘निजात’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत रायपुर पुलिस, समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है।
दिनांक 24 अगस्त 2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना मिली कि इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 2 के खाली मैदान के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई का निवासी है और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 07 किलो 155 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग 1,60,000 रुपये है, जप्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- नाम: सरफुद्दीन शेख
- पिता का नाम: मससुद्दीन
- उम्र: 23 साल
- निवासी: शिवाजी नगर, गवंडी पार्ट 02, थाना माडा, मुंबई, महाराष्ट्र
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत (थाना प्रभारी, डी.डी. नगर), एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्रआर. अनिल पाण्डे, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी तथा थाना डी.डी. नगर के सउनि पी.आर. धर्मवंशी, आर. श्रवण कुमार, पालाराम धु्रव, दानेश्वर वर्मा एवं लक्ष्मीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।