प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाकर प्रकृति का करें सम्मान: राष्ट्रपति कोविंद

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिवाली को स्वच्छता का उत्सव कहा और नागरिकों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाकर प्रकृति का सम्मान करना चाहिए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को ट्वीट किया और देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने कहा, दीपावली भी स्वच्छता का त्योहार है, इसलिए हमें भी दीपावली, प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ मनाकर प्रकृति का सम्मान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिवाली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेशों में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं कामना करता हूं कि सुख और प्रकाश का यह महापर्व देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार हमें मानवता की सेवा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आइए हम संकल्प करें कि जिस तरह एक जलाया हुआ दीपक कई दीपक जला सकता है, उसी तरह हम आशा और समृद्धि के दीपक बन जाते हैं, समाज के गरीब, निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हैं।




