
खरसिया।खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जैमुरा गांव में मारपीट का मामला सामने निकल कर आया है। लक्ष्मीनारायण सारथी की शिकायत पर किशोर सारथी और उसकी पत्नी पूजा सारथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लक्ष्मीनारायण सारथी, जो मजदूरी का काम करते हैं, ने बताया कि उनका नाती किशोर सारथी और उसकी पत्नी पूजा सारथी उनके साथ रहते हैं। घटना 14 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे की है, जब लक्ष्मीनारायण सारथी ने घर के सामने अपने नाती से मजाक किया। मजाक के बाद किशोर सारथी गुस्से में आ गया और उसकी पत्नी पूजा सारथी भी वहीं मौजूद थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि किशोर और पूजा दोनों ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की, जिससे लक्ष्मीनारायण के बाएं कंधे पर चोट आई और उन्हें दर्द हो रहा है।
पीड़ित ने घटना की जानकारी बब्लु पाव और जनक बंजारे को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 0151/25115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।