अयोध्या को वेटिकन सिटी और मक्का से भी खूबसूरत और विकसित करेगी योगी सरकार
प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार दीपावली पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाने के बाद भगवान राम की इस नगरी को विकसित करने के बारे में नये सिरे से कवायद शुरू करेगी. सरकार की मंशा अयोध्या को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक शहर के रूप में विकसित करने की है.
योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक़ सरकार धार्मिक स्थल के साथ ही पर्यटन के नज़रिये से भी अयोध्या को विकसित करने की तैयारी में हैं. इस बारे में काम शुरू भी हो चुका है. अभी तक वेटिकन सिटी और मक्का मदीना को ही दुनिया के बड़े धार्मिक स्थलों के रूप में जाना जाता था, लेकिन सरकार अयोध्या को उनसे भी ज़्यादा खूबसूरत और विकसित करेगी, क्योंकि आने वाले कुछ सालों में अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक सेंटर बनेगा.
इस बार राम की पैड़ी पर वर्चुअल दीप भी जलाए जा सकेंगे
मंत्री सिद्धार्थनाथ के मुताबिक़ अयोध्या में इस बार की दीपावली बेहद ख़ास होगी, क्योंकि तकरीबन पांच सौ सालों बाद सनातन धर्मियों के आराध्य भगवान राम की उनके घर में मूर्त रूप में वापसी हुई है. मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. इसी वजह से सरकार इस बार के दीपोत्सव में वहां साढ़े पांच लाख दीपों की रोशनी करेगी.
पूरी अयोध्या नगरी को ख़ास तौर पर सजाया भी जा रहा है. इस बार राम की पैड़ी पर वर्चुअल दीप भी जलाए जा सकेंगे और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिये पूरे कार्यक्रम को घर बैठे भी देखा जा सकता है. उनके मुताबिक़ सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक़ होंगे.