जिला ग्रन्थालय में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस सेमीनार
रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में प्रति सप्ताह शुक्रवार को जिला ग्रंथालय के सभाकक्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले में पदस्थआईएएस, आईपीएसी अधिकारी उनके बीच पहुंच रहे है और उन्हें सफलता के टिप्स दे रहे है। इसी कड़ी में आज सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी युवराज मरमट प्रतिभागियों के बीच उपस्थित रहे।
सहायक कलेक्टर युवराज मरमट ने कहा कि किसी भी तरह की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी तैयारी आप कितनी गंभीरता से कर रहे है। पूरी तैयारी से आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ परीक्षा दी जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है। अपनी रुचि के मुताबिक विषयों का चयन करें। इसके अलावा सामान्य ज्ञान व परीक्षा के लिए चुने विषय का गहराई से और एकाग्रता के साथ अध्ययन करें। आज के दौर में काम्पीटिशन ज्यादा बढ़ गया है और आगे बढ़ते ही जाना है। इसके लिए आपकी तैयारी का स्तर भी वैसा ही होना चाहिए।
सहायक कलेक्टर मरमट ने प्रतिभागियों को बताया कि सबसे पहले जिस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके बारे में सभी छोटी-बड़ी जानकारी एकत्रित करें, जिससे आपको परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी, जैसे कि परीक्षा कब होना है, क्या नेगेटिव मार्किंग होगी, लास्ट टाइम के परीक्षा में कट ऑफ माक्र्स कहां तक गए थे। संबंधित प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न किस लेवल के पूछे जाते है। कितने प्रश्न आते है और आपके पास उन्हें हल करने के लिए कितना टाईम होता है। हर प्रतियोगी परीक्षा की एक रूपरेखा होती है उस परीक्षा में कुछ निर्धारित विषयों से जुड़े प्रश्न ही पूछे जाते है। इस दौरान सेमीनार में आए युवाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मन में उठ रहे प्रश्नों के जवाब भी उन्होंने बेहद सरल अंदाज में दिए।
इस अवसर पर केन्द्र समन्वयक मनोज पटेल, लाईब्रेरियन श्री अशोक पटेल सहित लाईब्रेरी के अन्य स्टॉफ एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए थे।
नियमित रूप से करें पढ़ाई
यूपीएससी परीक्षा के लिए शेड्यूल बनाकर रेगुलर पढ़ाई करना जरूरी है। भले ही आप प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई का प्लान कर रहे लेकिन रेगुलर रूप से पढ़े, ऐसा न करे की दो-चार दिन जोश-जोश में पढ़ाई की और फिर दो-चार दिन का गेप हो जाए। ऐसे में आपने जो पहले पढ़ाई की थी वह बेकार हो जाएगी। यदि कभी ऐसा समय आता है कि किसी कारण से कम पढ़ाई हुई हो तो उसे दूसरे दिन कवर करें। साथ ही करेंट अफेयर्स जरूर पढ़े, आंसर राईटिंग की प्रेक्टिस करें एवं नोटस बनाकर पढ़े।