देश /विदेश
कांटे की टक्कर! 42 सीटों पर 500 और 74 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर

नई दिल्ली: बिहार चुनाव के रुझानों में चाहें जो भी दल आगे-पीछे दिख रहा हो लेकिन वास्तविकता ये है कि बिहार चुनाव के आखिरी नतीजों के लिए आपको देर शाम तक का इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी 42 सीटों पर 500 और 74 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर दिख रहा है.




