छत्तीसगढ़रायगढ़

बेकाबू अर्टिगा ने बाईक को ठोका,कोटवार पहुंचा अस्पताल…

रायगढ़। बेकाबू अर्टिगा कार और मोटर सायकिल की आमने-सामने भिड़ंत होने की घटना में कोटवार घायल हो गया। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला सारंगढ़ क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सारंगढ़ से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर कनकबीरा चौकी अंतर्गत ग्राम खैरझिटठी का कोटवार देवनारायण बुधवार शाम 5 बजे बजाज प्लेटिना मोटर सायकिल से सालर की तरफ जा रहा था।

इस दौरान विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से अर्टिगा कार (क्रमांक-सीजी 13 एएल 9581) चला रहे मारोदरहा निवासी जगतपाल बरिहा ने आमानाली घोराघाटी मोड़ पर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। बताया जाता है कि बेकाबू अर्टिगा की टक्कर से क्षतिग्रस्त मोटर सायकिल समेत गिरते ही कोटवार भी जख्मी हो गया। गनीमत रही कि वह ऐन मौके पर सम्हल गया वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं, अपने खेत देखकर वापस घर जा रहे कनकबीरा के किराना दुकानदार तुलाराम बरिहा ने सड़क पर असहाय पड़े कोटवार की मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल,घायल कोटवार के बयान के आधार पर कनकबीरा पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!