विविध खबरें
गाज गिरने से 2 की मौत, थाने में 5 पुलिसकर्मी घायल…
गाज गिरने से एमसीबी जिले के ग्राम भरतपुर निवासी जयपाल बेनवंश और गणेश मौर्य अपने खेत मे काम करने गए हुए थे। तभी गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। दोनो बारिश से बचने के लिए सुरक्षित ठिकाना खोजने लगे पर अचानक गिरी गाज की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। और दोनों की मौत हो गई। वही ग्राम लरकोड़ा निवासी रामजियावन यादव भी खेत मे काम करने के दौरान गाज से ग्म्भीर रूप से झुलस गया।