देश /विदेश

मालाबार युद्धाभ्यास: INS विक्रमादित्य और अमेरिका का सबसे ताकतवर युद्धपोत ‘निमित्ज’ होंगे एक साथ

भारतीय नौसेना के जहाज विक्रमादित्य, अमेरिकी सुपरकॉर्पर निमित्ज़ के साथ ऑस्ट्रेलियाई और जापानी नौसेना के दो विध्वंसक, गोवा के तट पर 17 से 20 नवंबर तक मालाबार वॉर गेम्स के हिस्से के रूप में पूर्ण-स्पेक्ट्रम अभ्यास करेंगे. दो वाहक समूह, विक्रमादित्य पर मिग-29 K फाइटर और बोर्ड निमित्ज पर F-18 फाइटर के साथ युद्ध के खेल में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा दो अन्य देशों की भागीदारी, जो भारत और अमेरिका की तरह हैं, क्वाड के सदस्य हैं. वो डोमेन बहु-संचालन की क्षमता को मजबूत करेंगे. इस युद्धाभ्यास के जरिए चारों देशों को एक-दूसरे की नौसेनाओं, कमांडरों और कर्मियों के प्रशिक्षण के लोकाचार और स्तर को समझने में मदद मिलेगी.

यह अभ्यास फारस की खाड़ी और अरब सागर के बीच के क्षेत्र में गश्त करने वाले कम से कम 70 विदेशी युद्धपोतों के साथ काफी भीड़भाड़ वाले माहौल में होगा. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना के युद्धपोत आसपास के क्षेत्र में नहीं हैं, लेकिन वह बहुत दूर भी नहीं है. अदन की खाड़ी से दूर से समुद्री डाकू विरोधी संचालन कर रहे हैं.

बता दें कि 24वें बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास मालाबार के पहले चरण का शुक्रवार को समापन हुआ है. यह अभ्यास 3 नवंबर को शुरू हुआ था. यह समुद्र के चरण तक सीमित था और कोविड-19 को देखते हुए जीरो कॉन्टेक्ट को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया था. भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नौसेनाओं ने अभ्यास में भाग लिया.

नौसेना के शीर्ष कमांडर्स के मुताबिक इंडियन नेवी पूरी तरह से पूर्वी और पश्चिमी समुद्री तट पर तैनात है और यदि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में स्थिति बदतर हो जाती है तो आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रखा जाएगा. विश्लेषकों का कहना है कि यह स्पष्ट है कि क्वाड सदस्य नेविगेशन के लिए संचार की समुद्री गलियों को खुला रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और साउथ चाइना सी में बाधाओं को लागू करके PLA नौसेना द्वारा लाई गई चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार है.

विश्लेषकों का कहना है कि इंडियन नेवी ने अपने दूसरे परमाणु संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी, INS अरिघाट के साथ स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को चालू करने की उम्मीद की है, भारत अगले साल मलक्का जलडमरूमध्य से लेकर अदन की खाड़ी तक और इससे आगे तक शक्ति हासिल कर सकेगा.

द्वीपों को बनाया जा सकता है सैन्य ठिकाना

चीन के पाकिस्तान और म्यांमार के माध्यम से हिंद महासागर तक पहुंचने के साथ, नौसेना चाहती है कि भारतीय समुद्री और वाणिज्यिक हितों को तीन विमान वाहक, एक अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर में से प्रत्येक द्वारा संरक्षित किया जाए. राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकारों द्वारा किया गया काउंटर तर्क यह है कि भारत को क्षेत्र में घटनाओं को प्रभावित करने के लिए अपने 1,062 द्वीप क्षेत्रों में से कुछ को स्थायी सैन्य ठिकानों में बदलना चाहिए.

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान एक-दूसरे के नौसैन्य कमांडों में तैनात परिसंपत्तियों, संपर्क अधिकारियों और भारतीय महासागर निगरानी केंद्रों के माध्यम से संचार करते हैं, जो कि निश्चित रूप से भारत-प्रशांत के साथ स्थितिजन्य जागरूकता के बारे में विचार करने के लिए एक बल है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!