नीरा राडिया की नयति हेल्थकेयर और नारायणी इन्वेस्टमेंट पर दर्ज हुआ 300 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और नीरा राडिया की फर्म के खिलाफ 300 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। नारायणी इन्वेस्टमेंट और राडिया की फर्म के खिलाफ मामला यस बैंक से 300 करोड़ का लोन लेकर फ्रॉड करने से जुड़ा है। नारायणी इन्वेस्टमेंट के खिलाफ दिल्ली के एक डॉक्टर राजीव शर्मा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया है।
नारायणी इन्वेस्टमेंट पीवीटी के साथ ईओडब्ल्यू ने नयति हेल्थकेयर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। नयति हेल्थकेयर की चेयरपर्सन और प्रमोटर नीरा राडिया हैं। राडिया टूजी मामला और विवादित टेपकांड को लेकर पहले भी सुर्खियों में रही हैं। नयति हेल्थकेयर और नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर गुरुग्राम और विमहंस हॉस्पिटल दिल्ली के प्रिमामेद हॉस्पिटल परियोजनाओं में 2018 से 2020 के बीच 312.50 करोड़ रुपए के लोन के गबन और जालसाजी का आरोप हैं। डॉ राजीव ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन फर्मों ने फर्जी खाते खोलकर और इन खातों में सीधे लोन की रकम ट्रांसफर कर बैंक लोन से करोड़ों का गबन किया। शर्मा ने आरोप लगाया है कि 400 करोड़ से अधिक के ऋण और इक्विटी मनी को गलत तरीके से निकाल लिया गया है।