सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने कहा-कोई हताहत नहीं, लेकिन कई फ्लोर तबाह हुए
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ और मालिक अदार पूनावाला ने लोगों का उनकी चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है. बता दें विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के एक प्लांट में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. अदार पूनावाला ने कहा कि “चिंता और प्रार्थना करने के लिए सभी का शुक्रिया. अब तक सबसे जरूरी बात कि इस घटना से कोई भी हताहत नहीं हुआ और आग के चलते बड़ी घटना नहीं हुई, हालांकि कुछ फ्लोर तबाह हो गए हैं.” बता दें पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण कर रहा है.
सूत्रों ने कहा कि आग कोरोना वायस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी थी, लिहाजा ‘कोविशील्ड’ टीकों के निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. बता दें दोपहर करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के तीसरे और चौथे तल पर आग लग गई. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, ”प्राथमिक सूचना के अनुसार तीन लोगों को भवन से बाहर निकाल लिया गया है.” दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ”परिसर में एक भवन में आग लगी. हमने पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी हैं.” अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
आग पर काबू पाने की कोशिशें जारीं
पुणे के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आग सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी प्लांट में लगी. वहां पर निर्माण कार्य नहीं हो रहा था लेकिन वहां निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही थी. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है, बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है लेकिन चेकिंग की जा रही है. एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. वैक्सीन प्लांट और स्टोरेज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘कोविशील्ड’ टीके का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर प्रभाव नहीं पड़ा है.
बता दें आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल की गाड़िया घटनास्थल पर मौजूद हैं. इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को भी सीरम इंस्टीट्यूट भेजा गया है.