पीएम केयर्स फंड: पांच दिन में आए 3076 करोड़ रुपये, चिदंबरम ने उठाए सवाल

कोरोना संकट को देखते हुए मार्च में बनाए गए पीएम केयर्स फंड में शुरुआती पांच दिन में 3076 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दान में मिली थी। सरकार की ओर से बुधवार को जारी ऑडिट रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। यह फंड 27 मार्च को बनाया गया और 31 मार्च तक इसमें सबसे ज्यादा पैसे आए। पांच दिन में फंड में आए 3076.62 करोड़ रुपये में से 3075.85 करोड़ देश के लोगों ने दिए, जबकि विदेश से 39.67 लाख रुपये दान में मिले।
सरकार ने बताया कि 2.25 लाख रुपये से पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की गई थी और इसको करीब 35 लाख रुपये ब्याज के एवज में भी मिले हैं। वित्त वर्ष 2020 के इस स्टेटमेंट को पीएम केयर्स फंड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। हालांकि, इसमें नोट 1 से लेकर 6 तक की जानकारी नहीं दी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि घरेलू और विदेशी दान दाताओं की जानकारी सरकार ने नहीं दी है। इस पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं।
चिदंबरम ने पूछा, दान देने वालों के नाम क्यों नहीं बताए
वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट किया, फंड को ऑडिट करने वालों ने ये तो बता दिया कोष में कितने पैसे आए, लेकिन इसमें किसने दान दिया है, उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया। क्यों? सभी एनजीओ और ट्रस्ट को अपने दान दाताओं और उनकी ओर से दी गई रकम बताना जरूरी है। पीएम केयर्स फंड को आखिर इससे क्यों छूट दी गई है? दान पाने वाला ज्ञात है। दान पाने वाले के ट्रस्टी ज्ञात हैं। तो ट्रस्टी, दान दाताओं के नाम उजागर करने से क्यों डर रहे हैं।




