कार्टून देखकर बच्चे ने बनाया ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्पीड जानकर चौंक जाएंगे आप
बचपन में आप सभी ने कार्टून फिल्में देखी होंगी या कार्टून कॉमिक बुक्स पढ़ी होंगी. शिन्चान, टॉम एंड जेरी, स्कूबी डू, डोरेमोन और भी पता नहीं कितने कार्टून कैरेक्टर्स की लंबी लिस्ट जिसके ज्यादातर नाम अब शायद भूल गए होंगे. लेकिन अगर सिर्फ इन नामों को याद रखने से कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना ले तो क्या कहना. खेल-खेल में नाम कमाना इसे ही कहेंगे शायद. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक बच्चे की चर्चा है जिसने एक मिनट में इतने कार्टून कैरेक्टर्स पहचान लिए जितने शायद हमें-आपको याद भी नहीं.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 5 साल के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जिसने एक मिनट में 50 कार्टून कैरेक्टर्स पहचान लिए. तमिलनाडु के इस नन्हे शिरीष निर्घव ने अपनी इस शार्प मेमोरी के बदले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टाइटल हासिल किया. वीडियो के कैप्शन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने लिखा, ‘एक मिनट में सबसे ज्यादा कार्टून कैरेक्टर्स पहचानने का नया रिकॉर्ड. 5 साल का मेमोरी मास्टर शिरीष निर्घव सभी कार्टून्स को जानता है. ये रिकॉर्ड 13 सितंबर 2020 को बनाया गया.
नन्हे शिरीष की मेमोरी इतनी शार्प है कि उनके नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वो इससे पहले एक मिनट में सबसे ज्यादा गाड़ियों के लोगो पहचानने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने के बाद से ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग ना सिर्फ इसे लाइक कर रहे हैं बल्कि नन्हे शिरीष की शार्प मेमोरी की तारीफ भी कर रहे हैं.
पाकिस्तान में चली मेट्रो तो ‘पागल’ हुए लोग, पब्लिक कर रही ये उल्टे सीधे काम