
असम राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर के काफिले पर आतंकवादियों ने किया हमला… शहीद हुआ रायगढ़ का लाल…
रायगढ़- वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बड़े बेटे सेना में कर्नल विप्लव त्रिपाठी, बहू अनुजा त्रिपाठी व पोता अबीर 05 वर्ष पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया इस हमले में कर्नल विप्लव सहित उनका पूरा परिवार शहीद हो गया। यह घटना आज शनिवार को मणिपुर में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक कर्नल विप्लव मणिपुर के कूगा मैं पोस्टेड थे रोजाना की भांति चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के लिए वह अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हुए थे लेकिन बदकिस्मती कहिए कि आज उनका परिवार भी साथ था। जब कर्नल चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे उस बीच माओवादी ने घात लगाकर हमला कर दिया।कर्नल की गाड़ियों के काफिले में पहली गाड़ी ब्लास्ट से उड़ गई जबकि बीच की गाड़ी में स्वयं कर्नल और उनका परिवार था ऐसे में ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर माओवादियों ने मोर्टार और गोलियों की बौछार शुरू कर दी । इस हमले में घटनास्थल पर ही कर्नल विप्लव एवं उनकी पत्नी शहीद हो गए जबकि पोता गंभीर रूप से घायल था लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
आज मणिपुर में माओवादियों के कायरता पूर्वक हमले में हमारे कई सैनिक शहीद हो गए, जिसमें रायगढ़ के दैनिक बयार के वरिष्ठ संपादक श्री सुभाष त्रिपाठी जी के बड़े बेटे कर्नल विप्लव त्रिपाठी, बहु अनुजा त्रिपाठी और 5 वर्ष का पौत्र शहीद हो गए।
— Umesh Nandkumar Patel (@umeshpatelcgpyc) November 13, 2021
खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने ईश्वर से सभी शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए।
ॐ शांति
कर्नल विप्लव और उनके शहीद हुए परिवार के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान द्वारा कल रायगढ़ लाया जाएगा…

द देहाती टीम के ओर विनम्र श्रद्धांजलि…




