खरसिया।रायगढ़ जिला के खरसिया क्षेत्र में प्रचंड गर्मी और लू का कहर जारी है। तपिश और उमस से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। सूरज आग बरसा रहा है। दरसअल गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है,आलम यह है कि आधे से ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। साथ ही भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है ।
तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो रहे है। साथ ही जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है तापमान बढ़ता जाता है । लोग कड़ी धूप से बचने के लिए अपने चेहरे को ढंक रहे हैं और छाता का सहारा ले रहे हैं। साथ ही तेज धूप और लू से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद हो गए है ।
लगातार पड़ रही गर्मी के साथ ही साथ आगजनी के संकट ने आमजन का जीवन और अधिक प्रभावित कर दिया है। भीषण गर्मी के साथ हो रही आगजनी से जनता त्राहि त्राहि करने लगी है। घघरा के वेदप्रकाश केंवट के घर में रखे एक लाख दस हजार रुपए और मकान कपड़ा, रहने खाने पीने का सारा समान जल नष्ट होने की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया वहीं कैपा योजना अन्तर्गत रोपित पामगढ़ के जंगल में भयावाह स्थिति निर्मित हो गया आस-पास में बेजुबानो के लिए बने कलिंदरपटैल, रामेश्वर पटैल कोठा, बारिश के दिनों में मवेशी को खिलाने रखे पैरा आग के चपेट में आने की जानकारी ग्रामीणों ने बताया,
जिम्मेदार अधिकारी प्रशासनिक कार्य से मुख्यालय से बाहर होने की वजह से स्पष्ट नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाया। पुलिस,वन,राजस्व अमले द्वारा आंकलन, निरीक्षण उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा आखिर वास्तविक नुकसान कितने का हो गया है।
बता दें की गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है। धूप की कड़ी तपिश लोगों को परेशान कर रही है।
वही दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।