छत्तीसगढ़पुसौररायगढ़

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रयास से 23 गांव के 4614 उपभोक्ताओं को मिला 132 केव्ही पुटकापुरी से नये 33केव्ही फीडर की सौगात…

अंचल के ग्रामीणों ने जताया उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का आभार

रायगढ़ । खरसिया विधानसभा क्षेत्र अपने लाड़ले विधायक और प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के प्रयासो से विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। शहीद नंदकुमार पटेल का स्वप्न था कि सड़क, पानी, बिजली की सुविधा समाज के आखिरी व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण सहज उपलब्ध हो सके। उसी स्वप्न को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल साकार करने में जी-जान से जुटे रहते हैं। इसी तारतम्य में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने पुसौर ब्लॉक की जनता को उपकेन्द्र पुटकापुरी में 40 एमव्हीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ ही साथ कोरोना लाक डाउन के समय ही पॉवर उपकेन्द्र पुटकापुरी से उपकेन्द्र बुनगा व उपकेन्द्र छिछौर उमरिया को नये 33 केव्ही फीडर से सीधा जोड़ने हेतु 32 कि.मी. का 2 कराड़ 40 लाख की लागत से नई 33 केव्ही लाईन स्वीकृत करा लिया था और बिजली विभाग के आला अधिकारी कार्यपालक निदेशक को इस कार्य को त्वरित गति से कराने हेतु निर्देश प्रदान भी कर दिया था। अब वह 32 कि.मी. नई लाईन केव्ही उपकेन्द्र बुनगा तथा केव्ही उपकेन्द्र छिछौर उमरिया को जोड़कर अपनी पूर्णता की ओर है, हाल ही के दिनो में क्षेत्र के किसानों की फसल कटने के उपरांत उक्त क्षेत्र से गुजरने वाली 33 केव्ही लाईन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है। बिजली विभाग के कार्य की त्वरित गति को देखकर अंचल के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वे अपने चहेते विधायक के कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नये 33 केव्ही बुनगा फीडर के चार्ज हो जाने से 33 केव्ही उपकेन्द्र बुनगा के 10 गावों के लगभग 2185 उपभोक्ताओं के साथ 250 कृषि पंप उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। इसी प्रकार यह नया फीडर आगे जाकर केव्ही उपकेन्द्र छिछौरउमरिया के 14 गावों के लगभग 2429 उपभोक्ताओं के साथ ही 300 कृषि पम्प उपभोक्ताओं को भी शामिल करके नाम दिलायेगा है। अभी यह दोनो उपकेन्द्र क्रमशः रैबार तथा पुसौर के 33 केव्ही लाईन से जुड़ी है। केव्ही उपकेन्द्र बुनगा तथा छिछौरउमरिया के सभी उपभोक्ताओं को क्रमशः 182 तथा 159 वितरक ट्रांसफार्मरों से विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देश से वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही उपकेन्द्र बुनगा में स्थापित पावर ट्रांसफार्मर को 3.15 एमव्हीए से बढ़ाकर 5 एमव्हीए कराया जा चुका है इसी प्रकार उपकेन्द्र छिछौरउमरिया में भी अतिरिक्त 3.15 एमव्हीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा चुका है। आगे बिजली विभाग रायगढ़ के परियोजना ‘ााखा के कार्यपालन यंत्री आर0के0राव ने बताया कि 132 केव्ही पुटकापुरी से नवीन 33 केव्ही बुनगा जिसकी लंबाई कुल 32 किमी. है। इस फीडर को लगभग 1 सप्ताह के भीतर चार्ज कर लिया जायेगा इस फीडर के चार्ज होने के पश्चात् दोनो उपकेन्द्र के कुल 4614 बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा साथ ही साथ वर्तमान में जुड़ी हुई लाईन का लोड़ कम होने से उपकेन्द्र रैबार और उपकेन्द्र पुसौर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा। नवीन फीडर के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
पुसौर ब्लॉक के ग्रामीण किसान इस कार्य हेतु अपने चहेते नेता उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तथा त्वरित गति से कार्य को अंजाम देने में सफल बिजली विभाग की रायगढ़ टीम के प्रति अपना आभार जताया है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!