छत्तीसगढ़
मरवाही उप चुनाव: दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 41.46%.. ईव्हीएम को लेकर फिर शिकायत आई.. तीन फिर बदली गईं
मरवाही। मरवाही उप चुनाव में मतदान जारी है। ईव्हीएम को लेकर तकनीकि परेशानियों की संख्या दहाई का आँकड़ा छू गई है। दोपहर एक बजे तक 41.46 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
उप चुनाव में जिस तरह की सरगर्मी देखी गई थी, उस लिहाज़ से दोपहर एक बजे तक 41 फ़ीसदी मतदान उतना उत्साहवर्धक नही दिखता। मतदान पाँच बजे समाप्त हो जाएगा, ऐसे में मतदान प्रतिशत को लेकर आँकड़े कितने बेहतर होंगे यह देखने की बात होगी।
ईव्हीएम को लेकर ख़राबी की ख़बरें आ रही हैं। हालाँकि उतनी ही तेज़ी से उसे रिप्लेस भी किया जा रहा है। दावा है कि मतदान कहीं पर भी ईव्हीएम की तकनीकि ख़राबी की वजह से नही रुका है। अब तक दस ईव्हीएम मशीनों को रिप्लेस किए जाने की ख़बरें हैं।