
खरसिया। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ का आज एक दिवसीय रायगढ़ जिले का प्रवास के दौरान, खरसिया में कांग्रेसियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए, राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज का फूल मालाओं व आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुकेश राजा वैष्णव (युवा कांग्रेस अध्यक्ष), शमशाद हुसैन (युवा कांग्रेस नेता), नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सहिश, पार्षदगण परीक्षित राठौर, सन्यासी मेहर, लाला राठौर, टेकू रजक, ज्योति सिदार,भोला राठौर, निखील सिन्हा, खेम साहू, चित्रसेन गवेल, रामबिहारी वैष्णव, अरूण राठौर, बिट्टू, विकास पांडेय आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
आपको बता दें की राजेश्री महन्त जी महाराज आज रायगढ़ के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।









