छत्तीसगढ़

डीजल चोरों के हौसले बुलंद प्रशिक्षु आईपीएस को कुचलने की कोशिश, 8 गिरफ्तार…

बिलासपुर । अपराधियों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं। इसका ताजा उदहारण न्यायधानी में देखने को मिला, जहां 2020 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस पर डीजल चोरो ने वाहन चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया। किसी तरह आईपीएस तो बाल बाल वाहन की चपेट में आने से बच गए पर उनकी सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और 8 डीजल चोरो को गिरफ्तार किया।

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में लगातार डीजल चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इस एरिया में एनटीपीसी, कोल वाशरी समेत जांजगीर व कोरबा जाने वाला मुख्य मार्ग भी स्थित है। लगातार शिकायतों के मद्देनजर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ प्रक्षिशु आईपीएस विकास कुमार गुरुवार की रात अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन कर क्रमांक Cg 03 9534 में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्हें तेज रफ्तार में एक बोलेरो वाहन गुजरते हुए दिखाई दी। वाहन के पूर्व में एक मवेशी को ठोकर मारने की सूचना थी। जिसके चलते वाहन क्रमांक CG 05 F 0734 का पीछा कर हिंडाडीह ग्राम के पास उसे समझाइश देने के उद्देश्य से प्रशिक्षु आईपीएस व थाना प्रभारी विकास कुमार ने तड़के सुबह 4 बजे हाथ देकर रुकने का इशारा किया। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर चालक ने पहले ब्रेक मारा,फिर थोड़ा वाहन को पीछे किया उसके बाद तेजी से वाहन आईपीएस की ओर बढ़ा दिया। इतने में आईपीएस विकास कुमार सारा माजरा समझ गए और चालक की हरकत को भांपते हुए सड़क की एक ओर फुर्ती से कूद गए। जिससे आईपीएस विकास तो बाल बाल बच गए पर उनके सरकारी पेट्रोलिंग वाहन CG 03 9534 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने दुबारा वाहन का पीछा किया पर वह तेजी से भागते हुए अंधेरे में ओझल हो गया। सुबह साढ़े 6 को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस वाहन को ठोकर मारने वाली बोलेरो दरर्राभाठा में खड़ी है। पुलिस वाहन की तलाश करते हुए दर्राभाठा की ओर बढ़ी। वहां एक संदिग्ध वाहन cg 12 aj 7659 को पकड़ा और उसका चालक दिनेश सोनवानी मिला। वाहन की तलाशी लेने पर 6 केन डीजल से भरे हुए मिले। पूछताछ में चालक दिनेश सोनवानी ने डीजल चोरी की बात स्वीकार किया। गाड़ी में से 35 लीटर वाले 6 ड्रम में डीजल भरा हुआ मिला। पूछताछ में चालक दिनेश सोनवानी ने बताया कि रात्रि में पुलिस वाहन को टक्कर मारने वाली वाहन हिंदाडीह में है और हम सब 5 लोग मिल कर कई दिनों से डीजल चोरी कर रहे हैं। आज रात को भी करीबन 450 लीटर डीजल चुराए है।

टीम हिंडाडीह रवाना हुई वहां भी ड्राइवर रमेश कुमार व टक्कर मारने वाला बोलेरो वाहन cg 05 f 0734 मिला। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 6 पैतीस लीटर वाले ड्रम मिले जिसमे डीजल भरा हुआ था। पुलिस पार्टी को देखकर वाहन चालक ने पकड़े जाने के डर से वाहन को तेजी से चला कर सरकारी गाड़ी को ठोकर मार दी थी।

जिस गाड़ी से चोरी का डीजल बरामद किया गया था उससे पूछताछ में उसके चालक रमेश कुमार ने बताया कि चोरी का डीजल राजू पाटनवार निवासी कुकदा के यहां रखते हैं और वही से बिक्री करते हैं। सूचना पर पुलिस कुकदा पहुँची। यहां प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार लोवर व टीशर्ट में राजू पाटनवार के घर पहुँचे। उसी समय उसके घर के सामने राधेश्याम व सुंदर लाल चोरी का डीजल खरीदने पहुँचे थे। आईपीएस ने उनसे सस्ते में डीजल मिल जाएगा क्या पूछा. तब दोनो ने आईपीएस को सिविल ड्रेस में देखकर खरीददार समझ कर बताया कि हां यहां सस्ते में चोरी का डीजल मिल जाएगा। जिसके बाद आईपीएस ने तुरंत अपनी टीम को बुला लिया और घर मे छापा मार कर तीन दो सौ लीटर वाले ड्रम,दस 50 लीटर वाले ड्रम और बारह 35 लीटर वाले ड्रम डीजल से भरे हुए राजू पाटनवार के घर से बरामद किया। मौके पर राजू उपस्थित नही था जिसे बाद में खोजकर पकड़ा गया। साथ ही उसके घर चोरी का डीजल खरीदने आये दो सगे भाई राधेश्याम व सुंदरलाल पटेल को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को झांसा देने ड्राइवरो ने की अदला बदली:
पुलिस की गाड़ी को ठोकर मारने के बाद सीजी 05 एफ 0734 के चालक दिनेश सोनवानी व दूसरी गाड़ी के चालक सीजी12 एजे 7659 के चालक रमेश कुमार ने वाहनों की अदला बदली कर ली थी। जिससे यदि गाड़ी पकड़ी भी जाये तो चालक अलग होने से पुलिस को झांसा दिया जा सके। पुलिस वाहन को ठोकर मारने वाली गाड़ी रमेश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड हैं पर उसे ठोकर मारते वक्त दिनेश कुमार चला रहा था। ये डीजल चोरी के समय भी वाहनों की अदला बदली कर के चलाते थे जिससे लोग पकड़े जाने पर असमंजस में रहे। डीजल चोरी के अलावा सरकारी वाहन को ठोकर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा डालने का अपराध दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी:- दिनेश सोनवानी पिता पंचराम सोनवानी (30) निवासी दर्रा भाटा थाना सीपत, रमेश कुमार रविदास पिता शिव कुमार (33) निवासी हिंडाडीह थाना सीपत, राजू पाटनवार पिता रामप्रसाद पाटनवार (30) निवासी कूकदा थाना सीपत, धन सिंह पिता इतवार सिंह गौड़ (24) निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा, उमेद राम पिता बनवाली रविदास (29) निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा, जनक राम पिता हरबंस रोहिदास (47) निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा, राधेश्याम पिता गोवर्धन प्रसाद पटेल (42) निवासी कूकदा थाना सीपत व सुंदरलाल पिता गोवर्धन प्रसाद पटेल (47) निवासी कूकदा थाना सीपत जिला बिलासपुर।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!