रायगढ़ । शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार गुप्ता पिता रामकुमार गुप्ता, आयु 36 साल ग्राम पत्थलगांव खुर्द थाना कापू द्वारा धर्मजयगढ़ पुलिस चौपाल में एसपी संतोष सिंह के समक्ष बनारस उत्तर प्रदेश की एग्रो कंपनी श्री दुर्गा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक ट्रक कोढ़ा मंगवाकर कोढ़ा प्राप्त करने के बाद अब तक रुपए नहीं दिए जाने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत किया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाना प्रभारी कापू द्वारा दिनांक 29.10.2020 को उक्त आवेदन पर से श्री दुर्गा एग्रो प्रा.लि.बनारस के मालिक के विरूद्ध अप.क्र. 71/2020 धारा 409 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
जानकारी के अनुसार आवेदक कृष्ण कुमार गुप्ता कुष्मांडा ट्रांसपोर्ट का प्रोपाईटर है तथा इसी नाम पर कोढा खरीदकर विक्रय करने का व्यापार भी करता है । आवेदन पत्र के अनुसार मई 2020 के प्रथम सप्ताह में कृष्ण कुमार का छोटा भाई कोढा लेकर विक्रय करने के लिये अम्बिकापुर गया था, जहां इसके भाई से एक अनजान व्यक्ति मिला एवं कोढा खरीदने के संबंध में बातचीत कर उसका मोबाईल नंबर लिया ।
उसी अंजान व्यक्ति द्वारा दिनांक 13 एवं 15.05.20 को कृष्ण कुमार गुप्ता से मोबाइल पर बातचीत कर बताया कि वह बनारस का निवासी है तथा श्री दुर्गा एग्रो प्रा.लि.बनारस का मालिक है और इनसे कोढा खरीदने को लेकर चर्चा किया कि जब कभी गाड़ी पत्थलगांव जायेगी तो मैं ड्रायवर का नंबर दे दूंगा उसे कापू बुलवाकर एक ट्रक कोढा श्री दुर्गा एग्रो प्रा.लि. कंपनी के नाम से भेज देना । दिनांक 18.05.2020 को ड्रायवर जहावीर पत्थलगांव कोढ़ा लेने आना बताया जिसे कृष्ण कुमार गुप्ता कापू बुलाये और ट्रक क्रमांक क्रमांक यूपी-67 टी 3512 में श्री दुर्गा एग्रो प्रा.लि. को 30,230 किलो ग्राम कोढा कीमती 1,36,920/- रू. का भेजे थे ।
कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा ट्रक ड्राइवर से मिले नंबर से श्री दुर्गा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के बाबू से बात किये तो उसने ट्रक में कम कोढ़ा आना बताया था। कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा आज तक श्री दुर्गा एग्रो प्रा.लि.बनारस कम्पनी द्वारा कोढ़ा प्राप्त कर रुपए नहीं दिया जाना बता रहा है । शिकायत आवेदन पत्र पर गबन का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।