खरसिया। ब्राह्मण समाज खरसिया के सक्रिय सेवक रिपुसूदन पाण्डेय को ब्राह्मण हिन्द महासंगठन ब्रह्म फाउंडेशन का प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर अंचल के सभी विप्रजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ब्राह्मण हिन्द महासंगठन ब्रह्म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शकरगाये के निर्देशानुसार फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार व नियुक्ति/मनोनयन प्रभारी डॉ राजेश शर्मा ने रिपुसूदन पाण्डेय को फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ राज्य इकाई का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। रिपुसूदन पाण्डेय शुरु से समाज के प्रति समर्पित रहे हैं और अंचल के हर सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रहती है। इस वर्ष आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन के दौरान इनकी अगुवाई में ही आगामी 22 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
पाण्डेय को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए खरसिया अंचल के विप्रवर पण्डित रूपेन्द्र शर्मा, पण्डित नारायण प्रसाद पाण्डेय, पण्डित गंगा प्रसाद तिवारी, पण्डित नेत्रानन्द दुबे, पण्डित नारायण प्रसाद चौबे, पण्डित पण्डित लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, पण्डित सतीश कुमार पाण्डेय, पण्डित जी एल दुबे, पण्डित ब्रजेश शर्मा, पण्डित भरत पाण्डेय, पण्डित डालिस पाण्डेय, पण्डित दिनेश तिवारी, पण्डित लखन लाल शुक्ला, पण्डित गिरीश पाण्डेय, पण्डित प्रवीण चतुर्वेदी, पण्डित सिद्धान्त शर्मा (विक्की), पण्डित टूकेश्वर पाण्डेय, पण्डित दीपककृष्ण महराज, पण्डित सुरेश पाण्डेय, पण्डित नवीन दुबे (निशु), पण्डित मोहन पाण्डेय, पण्डित भुनेश्वर पाण्डेय, पण्डित अजय मिश्रा, पण्डित प्रदीप पाण्डेय, पण्डित ईश्वर शरण पाण्डेय, पण्डित दुर्गेश नन्दन पाण्डेय, पण्डित संदीप शर्मा, पण्डित कांता शर्मा, पण्डित पंकज पाण्डेय, पण्डित चंदन कृष्ण पाण्डेय, पण्डित वंश पाण्डेय, पण्डित पवन द्विवेदी, पण्डित विकास तिवारी, पण्डित नरेंद्र तिवारी, पण्डित नागेश्वर शुक्ला, पण्डित बृजभूषण पाण्डेय, पण्डित पुष्पेंद्र तिवारी आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।