पुरूष से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है आज की महिलाएं-महापौर श्रीमती जानकी काटजू
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जागृति शिविर सह महिला सम्मेलन आयोजित
रायगढ़।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर निगम ऑडिटोरियम, रायगढ़ में आज महिला जागृति शिविर सह महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब माता नहीं होती तो ये दुनिया नहीं होती। क्योंकि महिला समाज की रीढ़ होती है वो कभी मां, पत्नी, बहन एवं बेटी के रूप में होती है। उन्होंने पूरे समाज को एक संदेश देते हुए कहा कि हर माता-पिता अपने घर की बेटी को बेटा मान ले तो वह समाज एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा। आज देश में कई सर्वोच्च पदों पर महिलाएं आसीन है, जो सभी के लिए आदर्श है। इस अवसर पर महापौर श्रीमती जानकी काटजू, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन महिला समूहों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है, जिसकी वजह से ग्रामीण महिलाएं गौठान के माध्यम से जुड़ कर स्वावलंबी बन रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच का नतीजा देखने को मिल रहा है कि आज रायगढ़ जिले के सूपा गौठान में महिलाएं गोबर से पेंट बना रही है, जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। पिछले वर्ष बेटियों ने परीक्षा में टॉपटेन मेें आकर जिले के गौरवान्वित किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि अपने बजट के दौरान आज वे आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया है, साथ ही वृद्धा पेंशन में भी बढ़ोत्तरी की है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जिले की महिलाओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर निगम की महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि हम सबके लिए गौरव की बात है कि आज इस मंच के माध्मय से सभी महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है। महिलाएं समाज की धुरी होती है, आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व दिखा चुकी है और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है, चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एवं कल्पना चॉवला का उदाहरण देते हुए कहा कि वो भी महिलाएं ही थी। इसलिए कोई भी महिलाएं अपने आप को कमजोर मत समझे, हर वक्त यही सोच रखें कि हम भी किसी से कम नहीं। उन्होंने स्वच्छता दीदियों का उदाहरण दिया और कहा कि वे आज स्वयं रिक्शा चलाकर सुबह-सुबह घर से निकलकर कचरा उठा रही है और अपने परिवार के संबल बनी हुई है।
इस अवसर पर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल दाण्डेकर ने किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ श्रीमती संगीता गुप्ता एवं श्रीमती पुनीता दिलीप पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री टी.के.जाटवर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान ऑडिटोरियम के हाल में स्वास्थ्य विभाग, सी-मार्ट, स्व-सहायता समूह, श्री विजय लक्ष्मी हर्बल हैण्ड मेड प्रोडक्ट का स्टॉल भी महिलाओं ने लगाया था। इसके माध्यम से उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी दे रही थी।