कलेक्टर सिन्हा ने पूछा-सुनात हे,बुजुर्ग जगत राम ने मुस्कुराते हुए कहा हां अब बने सुनात हे…
रायगढ़।रायगढ़ के मिट्ठुमुड़ा निवासी 70 वर्षीय जगत राम आज कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से वृध्दा पेंशन प्रदान करवाने का आग्रह किया। बात-चीत के दौरान उन्हें कम सुनाई देने पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग को हियरिंग मशीन देने के लिए निर्देशित किया। मौके पर श्री राम को मशीन मिल गई। हियरिंग मशीन मिलने पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने छत्तीसगढ़ी में उनसे पूछा कि अब सुनात हे कि नही, तब बुजुर्ग श्री जगत राम ने मुस्कुराते हुए कहा अब बने सुनात हे। उनके वृध्दा पेंशन आवेदन पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने जनचौपाल में पहुंची तमनार निवासी कुमारी काजल टोप्पो को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया, उन्होंने उनके परिजनों को कहा कि अब 5 लाख रूपए तक का मुफ्त में ईलाज करवा करते हो, उन्होंने उनकी बिटिया के ईलाज को लेकर आश्वस्त किया एवं डॉक्टरों को काजल के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया।
जिले के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा लोगों से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए प्रति सोमवार प्रात: 10:30 बजे से जन चौपाल का आयोजन किया जाता है। आज आयोजित जन चौपाल में मांग एवं शिकायतों के कुल 70 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, पेंशन, राशन आदि के आवेदन शामिल थे, कलेक्टर श्री सिन्हा ने संबंधित विभागों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।