कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
नई दिल्ली: कोरोना काल में नेताओं और मंत्रियों को लगातार कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। इस फेहरिस्त में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल हो गए हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद वह घर पर ही क्वारंटीन हो गए हैं। अभी हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) को कौशांबी के यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आठ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
पुनिया ने बीते शनिवार की शाम को रायपुर में कोरोना जांच कराई थी। बताया जाता है कि जब तक रिपोर्ट के नतीजे आते तब तक वह दिल्ली पहुंच चुके थे।
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वह चुनाव समिति की बैठक और किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल हुए थे। इन दोनों कार्यक्रमों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सत्ता और संगठन के अधिकांश नेता शामिल हुए थे।
हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई जिसके बाद उन्हें भी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा तीन घरेलू सहायकों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी कोरोना पाजिटिव हैं। मुलायम सिंह यादव बीते काफी समय से बीमार चल रहे हैं।
बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत हो गई थी। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पूर्व में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब इन नेताओं ने कोरोना को शिकस्त दे दी है। यदि अन्य चर्चित हस्तियों की बात करें तो महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।